PM Modi को मारने की धमकी, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आया धमकी भरा फोन

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की साजिश का कॉल आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात 9 बजे आए फोन पर अज्ञात कॉलर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी को मारने के लिए साजिश रची जा रही है.

बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है. जानकारी के अनुसार, 6 साल में तीन बार जान से मारने की धमकी मिली है. साल 2023 में हरियाणा के एक युवक ने वीडियो वायरल कर पीएम मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी. 2022 में जेवियर नाम के एक शख्स ने धमकी देते हुए कहा था कि मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा. वहीं, 2018 में एक फेसबुक पेज पर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी.

error: Content is protected !!