राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जयपुर रेलवे स्टेशन सहित राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को 30 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी और उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को अज्ञात व्यक्ति की ओर से हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिए धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को जैश का एरिया कमांडर बताया है.

ASP प्यारेलाल मीणा ने बताया कि जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे बंद लिफाफे में एक पत्र मिला. उसे खोलकर देखा तो उसमें हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, बूंदी, उदयपुर सिटी आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी. पत्र में जैश ए मोहम्मद संगठन का नाम लिखा हुआ था. इसके बाद रेलवे पुलिस बल, जीआरपी, पुलिस व बीएसएफ की टीमों ने रेलवे स्टेशन परिसर में सर्च अभियान चलाया. इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है. स्टेशन परिसर में अतिरिक्त रेलवे पुलिस बल तैनात किया गया है. पत्र किसने लिखा, कहां से पोस्ट किया गया है, इसकी जांच की जा रही है.

राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीएसएफ, जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके अलावा जयपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.