‘जिन लोगों ने भगवा को आतंकवाद कहा उनको दंड मिलेगा’: प्रज्ञा सिंह ठाकुर

महाराष्ट्र के मालेगांव बम ब्लास्ट केस के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. मामले में बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट में रोते हुए कहा, मुझे 13 दिन तक टॉर्चर किया गया, मैंने इतना अपमान सहन किया. मैं सन्यासी जीवन जी रही थी, हमें आतंकवादी बना दिया गया. जिन लोगों ने कानून में रहते हुए हमारे साथ गलत किया उनके खिलाफ भी बोल नहीं सकती. 17 वर्षों से संघर्ष कर रही हूं, भगवा को कलंकित किया गया.साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, आप के फैसले से खुश हुई हूं, आपने मेरे दुख-दर्द को समझा, ये केस मैंने नहीं जीता ये भगवा की जीत हुई है. हिंदुत्व की विजय हुई, मेरा जीवन सार्थक हो गया. साथ ही उन्होंने कहा, जिन लोगों ने हिंदू को आतंकवाद कहा, भगवा को आतंकवाद कहा उनको दंड मिलेगा.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना ‘सत्यमेव जयते’ की सजीव उद्घोषणा है. यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है, जिसने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है. कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बधाई दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा आज निर्दोष साबित हुई. प्रज्ञा जी को बधाई एवं माननीय न्यायालय का अभिनंदन.

error: Content is protected !!