रूस से तेल खरीदने वालों पर और टैक्स लगेगा, अमेरिका की चेतावनी

अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक अमेरिकी अधिकारी के बयान से माहौल फिर से गर्म हो सकता है. अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि जो देश रूस से तेल खरीद रहे हैं, उन पर और ज्यादा टैरिफ (कर) लगाया जाना चाहिए. उनका मानना है कि इससे रूस की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी और वह यूक्रेन से शांति की बातचीत के लिए मजबूर होगा. यह बयान उन्होंने रविवार को एनबीसी चैनल को दिए इंटरव्यू में दिया. गौर करने वाली बात यह है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों में भारत भी शामिल है. भारत पहले ही 25% अमेरिकी टैरिफ झेल रहा है. हाल के वर्षों में भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखा है, जिससे अमेरिका कई बार नाराजगी जता चुका है.

डोनाल्ड ट्रंप भी पहले भारत पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने पीएम मोदी के चीन जाकर एससीओ समिट में शामिल होने पर भी सवाल उठाए थे और कहा था कि ऐसा लगता है जैसे भारत अब चीन और रूस के करीब हो गया है. हालांकि बाद में ट्रंप ने यह भी कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं. हालिया बयान में बेसेंट ने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन संकेत साफ हैं. उनका कहना है कि अगर रूस से तेल खरीदने वालों पर और टैरिफ लगाए जाएं, तो रूस की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी और यही युद्ध रोकने की दिशा में असरदार कदम होगा.

error: Content is protected !!