भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सोलन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कर्ज की सरकार बनकर रह गई है यह सुक्खू सरकार। रिकॉर्ड तोड़ तीन साल में 37739 करोड़ का कर्ज लेने के बाद, 3 साल में 45000 करोड़ के कर्ज की ओर बढ़ रही है यह कांग्रेस सरकार। हम आपको बताना चाहेंगे कि वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश के ऊपर एक लाख करोड़ से ऊपर का कर्ज हो चुका है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को बताना होगा की कर्ज लेकर उन्होंने खर्च किया कहां ? अभी तक के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है केवल मात्र टैक्स का बोझ कांग्रेस द्वारा तोफे में दिया गया है, 2000 से अधिक स्कूल, पीडब्लूडी, आईपीएच, पटवार खाने बंद कर दिए गए है। विकास बंद, परिवहन निगम और बिजली में सब्सिडरी बंद हो चुकी है, स्टाम्प ड्यूटी में 600 प्रतिशत बढ़ौतरी और डीजल में 7.50 रु का टैक्स लगा कर जनता को परेशान कर चुकी है यह कांग्रेस की सरकार।
कांग्रेस की चुनावी गारंटी 10 फुट गहरे गड्ढे में दफन: बिंदल
डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने जब चुनाव लड़ा था तो 10 गारंटीयों का बड़ा बोलबाला था, पर उसके उपरांत कांग्रेस की चुनावी गारंटी 10 फुट गहरे गड्ढे में दफन हो चुकी है। 1 लाख सरकारी नौकरी वह भी 58 साल वाली पक्की नौकरी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया है। ट्रेनी पॉलिसी लाकर युवाओं के साथ पक्की नौकरी को स्पर्श करने का एक बहुत बड़ा अवसर छीन लिया है, अब तो प्रदेश की युवा के पास ना तो अनुबंध की नौकरी होगी, ना पक्की नौकरी। अगर प्रदेश में बोलबाला है तो पशु, वन और मुख्यमंत्री के मित्रों का ही है। आने वाले समय में प्रदेश की वर्तमान सरकार प्रदेश के अहित के लिए जानी जाएगी।
