दुनिया के सबसे सस्ते और सबसे महंगे शहरों की लिस्ट आई है. लिस्ट में भारत के नौ शहरों को सबसे सस्ता बताया गया है, जबकि पाकिस्तान के सिर्फ तीन ही सस्ते शहरों की लिस्ट में हैं. डाटा कंपनी नुबियो की ओर से ‘नुबियो कोस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 2025’ नाम से लिस्ट जारी की गई है, जिसमें दुनियाभर के 327 शहर शामिल हैं. दुनिया के 14 सबसे सस्ते शहरों में मिस्त्र, भारत और पाकिस्तान के शहर हैं. सबसे सस्ता शहर (327वें नंबर पर) भारत का कोयंबटूर है. वहीं सबसे महंगी (शीर्ष पर) स्विटजरलैंड की ज्यूरिख सिटी है.
यह सर्वे न्यूयॉर्क की जीवन लागत के आधार पर दुनियाभर के शहरों में खर्च की तुलना करके किया गया है. इसमें घर का किराया, खाना और क्रय शक्ति को शामिल किया गया है. इस लिस्ट के शुरुआती तीन सबसे महंगे शहर स्विट्जरलैंड के है. ज्यूरिख के बाद लॉजेन और जेनेवा दुनिया के दूसरे और तीसरे सबसे महंगे शहर हैं. अमरीका का न्यूयॉर्क चौथे स्थान पर है.
ऐसे बनी लिस्ट
नुबियो ने दुनियाभर के शहरों में जीवनयापन की लागत को पैमाने बनाते हुए ये लिस्ट तैयार की है. न्यूयार्क शहर में खर्च के आधार को इसके लिए मानक बनाया गया है और 327 शहरों की तुलना की गई है. इसमें खानापीना, रहना और ट्रांसपोर्ट जैसी रोजमर्रा के खर्च को जोड़ गया है. यह रिपोर्ट उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो दुनिया के प्रमुख शहरों में नौकरी या बिजनेस के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं.
भारत के नौ शहर
भारत का लखनऊ (323वां स्थान), जयपुर (322), सूरत (321), कोच्चि (320), भुवनेश्वर (319), कोलकाता (318) वडोदरा (316) और चंडीगढ़ 315वें स्थान पर रहते हुए लिस्ट में सबसे सस्ते शहरों में शामिल हैं. भारत के दूसरे शहरों में मुंबई (286), गुरुग्राम (291) पुणे (299), दिल्ली (301), नोएडा (303), हैदराबाद (309), अहमदाबाद (310) और चेन्नई इस लिस्ट में 311वें नंबर पर हैं.
