मध्यप्रदेश में बहुत से ऐसे पर्यटक स्थल हैं जहा लोग देश-विदेश से घुमने के लिए आते हैं. मध्यप्रदेश वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और अपने हिल स्टेशनों के लिए दुनियाभर में फेमस है. अगर आप भी गर्मी के इस मौसम में हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं औऱ कम बजट में गर्मी में ठंडक का एहसास चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे मध्यप्रदेश के उन तीन हिल स्टेशनों के बारे में जहां जाकर आपको सकुन महसूस होगा.
पचमढ़ी
मध्यप्रदेश का सबसे मशहूर हिल स्टेशन है पचमढ़ी. यहां प्राकृतिक सुंदरता सबका मन मोह लेती है सतपुड़ा रेंज के भीतर बसा ये अनोखा शहर झरने, हरे-भरे जंगलों और प्राचीन गुफाओं से भरा है. पचमढ़ी में जटाशंकर और बी-फॉल्स को एक्सप्लोर करना न भूलें.

तामिया
तामिया 1,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिल स्टेशन है. यहां चट्टानों के किनारों पर ब्रिटिश काल के कुछ घर बने हुए हैं. यहां के तामिया वॉटरफॉल का नजारा अद्भुत है. आप गर्मियों की छुट्टियों यहां घुमने का प्लान बना सकते हैं.

अमरकंटक
अमरकंटक एक शांत हिल स्टेशन है. इसे मध्यप्रदेश का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल भी माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह पवित्र नदियों नर्मदा, सोन और जोहिला का सोर्स है, जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है. आप एक बार यहां घुमने का प्लान जरूर बनाएं.

