एक मार्च से बदलेंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर!

मार्च महीने की शुरुआत से ही कई नियमों में बदलाव होने वाला है,जिनका आपकी जेब पर असर पड़ सकता है.आइए जानते हैं एक मार्च 2025 से किन-किन नियमों में बदलाव होने वाली है. जिनका आपकी जिंदगी पर असर पड़ सकता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट

मार्च 2025 से बैंकों ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में कुछ बदलाव किए हैं. ब्याज दरें घट सकती हैं या बढ़ सकती हैं, अब बैंक अपनी तरलता और वित्तीय आवश्यकताओं के हिसाब से ब्याज दरों में लचीलापन रख सकते हैं. जिन लोगों ने 5 साल या उससे कम समय के लिए FD कराई है, उन्हें नई दरें प्रभावित कर सकती है.

एलपीजी की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में 1 मार्च 2025 की सुबह-सुबह आपको सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है.

ATF और CNG-PNG रेट

बता दें, कि हर महीने की 1 तारीख को ऑयल कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG की कीमतों में भी बदलाव करती हैं.

error: Content is protected !!