1 जुलाई 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

1 जुलाई 2025 से UPI ट्रांजेक्शन, ATM निकासी, SMS अलर्ट,रेलवे टिकट सहित ATM चार्ज तक कई बड़े बदलाव होने जा रहें हैं. अगर इन बदलावों के बारे में आपको पता नहीं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. आइए जानते हैं 1 जुलाई से क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं.

UPI ट्रांजेक्शन

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए UPI ट्रांजेक्शन पर कुछ नई लिमिट्स तय की गई हैं, जिससे बड़ी रकम के लेन-देन पर नज़र रखी जा सकेगी. साथ ही कुछ बैंक सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहे हैं, जिससे ATM निकासी और SMS अलर्ट जैसी सेवाओं पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है.

IRCTC की तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बदलाव

एक जुलाई से IRCTC की तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है. साथ ही, रेलवे ने किराए में भी मामूली बढ़ोतरी की है—0.50 पैसे से ₹0.02 प्रति किलोमीटर तक.

पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर अनिवार्य

एक जुलाई से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन लोगों के पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा, वरना उनका पैन निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट अब महंगी

एक जुलाई से क्रेडिट कार्ड के ज़रिए बिजली, पानी या गैस के बिल चुकाने पर भी अतिरिक्त शुल्क लगेगा. पहले यह सेवा मुफ्त थी, लेकिन अब यह खर्च आपके मासिक बजट को प्रभावित कर सकता है. EMI या ऑटो-डेबिट यूज़र्स को इस बदलाव से ज्यादा सतर्क रहना होगा.

error: Content is protected !!