1 दिसंबर से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिसंबर महीने का आगाज़ बड़े बदलावों से होने जा रहा है. यह नए नियम आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर प्रभाव डाल सकते हैं. एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव, एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत, SBI क्रेडिट कार्ड के नियम, बैंक हॉलिडे और ओटीपी सिस्टम में नए नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं 1 दिसंबर से कौन-कौन से होंगे बड़े बदलाव..

    हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं. नवंबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. अब 1 दिसंबर 2024 को भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है.

    1 दिसंबर से एयर टर्बाइन फ्यूल यानी हवाई ईंधन की कीमतों में बदलाव की संभावना है. अगर कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो हवाई यात्रा महंगी हो सकती है.

    ट्राई ने कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से जुड़े नए नियम लागू करने का फैसला किया है. यह नियम पहले 31 अक्टूबर तक लागू होना था, लेकिन अब इसकी डेडलाइन 30 नवंबर से बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दी गई है. इस नियम का उद्देश्य फिशिंग और स्पैम मैसेज को रोकना है.

    अगर आपके बैंक के काम अधूरे हैं तो इन्हें जल्द निपटा लें क्योंकि दिसंबर माह में बैंक आधे से ज्यादा दिन बंद रहेंगे. आरबीआई के अनुसार, महीने में विभिन्न राज्यों में पर्व और आयोजनों के चलते बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार के अवकाश भी शामिल हैं.

    डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लेन-देन करने वाले SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए नियम लागू होंगे. SBI Cards ने घोषणा की है कि 48 क्रेडिट कार्ड्स अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देंगे.