ये हैं दुनिया के तीन सबसे विकसित देश, लिस्ट में नहीं हैं अमेरिका-जापान का नाम

अक्सर जब भी दुनिया के सबसे विकसित देशों की बात होती है तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में अमेरिका,चीन और जापान का नाम आता है. लेकिन अगर आप वास्तविक विकास को केवल आर्थिक ताकत से नहीं बल्कि नागरिकों की जीवन गुणवत्ता, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, राजनीतिक स्थिरता और सामाजिक सुरक्षा जैसे मानकों से मापें, तो नतीजे काफी अलग हो सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी किए जाने वाले Human Development Index  के अनुसार, दुनिया के सबसे विकसित देशों के नाम आपकी सोच से अलग हैं. आइये हम जानते हैं कि आखिर कौन हैं दुनिया के तीन सबसे विकसित देश.

लिस्ट में पहले नंबर पर नॉर्वे है. नॉर्वे दुनिया का सबसे विकसित देश है. यहां हर इंसान को बराबरी की जिंदगी यहां की आबादी महज 54 लाख है. नॉर्वे में फ्री हेल्थकेयर और एजुकेशन दी जाती है. स्विट्जरलैंड दुनिया का दूसरा सबसे विकसित देश है. स्विट्जरलैंड की शिक्षा, स्वास्थ्य और ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतरीन है. आइसलैंड दुनिया का तीसरा सबसे विकसित देश है. विकास के लिहाज से इसने दुनिया के कई देशों को पछाड़ दिया है. यहां महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है.

error: Content is protected !!