वीकेंड पर घूमने के लिए चंडीगढ़ के पास हैं ये 3 हिल स्टेशन, जरूर बनाएं यहां घूमने का प्लान

अगर आप चंडीगढ़ में रहते हैं और वीकेंड पर कहीं पास में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. चंडीगढ़ से थोड़ी ही दूरी पर कई खूबसूरत पहाड़ी जगहें हैं, जहां आप बिना लंबी ट्रिप प्लानिंग के भी जा सकते हैं. ठंडी हवाएं, हरियाली और शांत माहौल इन जगहों को खास बनाते हैं.

1. नाहन (85 किमी)

हिमाचल का छोटा लेकिन शांत शहर नाहन झीलों, किलों और मंदिरों के लिए मशहूर है. रेणुका झील, रेणुका वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी और सुकेती जीवाश्म पार्क जैसी जगहें यहां की खूबसूरती को बढ़ाती हैं.

2. अर्की (85 किमी)

कम भीड़भाड़ और शांति चाहने वालों के लिए अर्की एक बेहतरीन जगह है. यहां का ऐतिहासिक अर्की किला, मंदिर और गुफाएं देखने लायक हैं.

3. सोलन (68 किमी)

शांत मौसम, देवदार के जंगल और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए सोलन परफेक्ट है. यह शिमला जितना ही खूबसूरत लेकिन शांत हिल स्टेशन है. ये सभी जगहें चंडीगढ़ से 2-3 घंटे की दूरी पर हैं और वीकेंड ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं.

error: Content is protected !!