झारखंड अपनी खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं जहां पर्यटक आते हैं. आइए जानते हैं झारखंड के 3 फेमस जगहों के बारे में.
जमशेदपुर
झारखंड में घूमने के लिए जमशेदपुर शहर सबसे अच्छी जगह है. यहां पर जूलॉजिकल पार्क, हुडको झील, प्राचीन भुवनेश्वर मंदिर, गोल पहाड़ी मंदिर, जुबली झील है, जहां सबसे अधिक लोग घूमने-फिरने आते हैं.

हजारीबाग
हजारीबाग की खूबसूरत पहाड़ियां, आकर्षक झरने, भव्य मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

पतरातु वैली
पतरातु वैली हसीन वादियां से घिरी हुई है. यहां की घुमावदार सड़कें काफी मशहूर है. दूर से दिखने में यह जगह बेहद सुंदर लगती है.

