IPL के आज के मुकाबलों में होंगे ये चार बदलाव , BCCI ने लिए फैसला

आज आईपीएल में खेले जाने वाले मुकाबलें बुधवार को BCCI ने चार बदलाव किए है। बता दे कि यह बदलाव जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर BCCI ने ये फैसला लिया है। बुधवार को हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाना है। मैच में पहला बदलाव यह होगा कि आज के मैच में अंपायर और खिलाड़ी काली पट्टी लगाकर मैदान पर उतरेंगे और आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। दूसरा अहम बदलाव यह होगा कि मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा।

तीसरा बदलाव के तहत आज के मैच में कोई भी चीयरलीडर्स नहीं होगी। वहीं, चौथे बदलाव के तहत आज के मुकाबले में कोई भी आतिशबाजी नहीं की जाएगी। मैच के दौरान सभी सादगी वाले नियमों का पालन किया जाएगा। बता दें कि आज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। मैच शाम साढ़े सात बचे से शुरू होगा।

error: Content is protected !!