हिमाचल प्रदेश में बरसात से फिलहाल राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. 20 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों में भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने मंडी सिरमौर कांगड़ा शिमला सोलन जैसे जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसको देखते हुए अलर्ट भी जारी किए हैं. अब तक मॉनसून सीजन के दौरान प्रदेश के 9 जिलों में बदल सामान्य से ज्यादा बरसे हैं. मंडी में सबसे ज्यादा सामान्य से 91 फ़ीसदी अधिक बारिश रिपोर्ट की गई है
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर, शिमला और मंडी में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई से 20 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहने का पूर्वानुमान है. 14 और 15 जुलाई को प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसे देखते हुए जिला कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जिला उना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला और सोलन में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 16 से 20 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. जिला सिरमौर, शिमला, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों और रोहतांग में हल्का हिमपात भी दर्ज किया गया है.
संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मानसून के साथ-साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय है. इसके चलते आगामी दिनों में भी बेहद ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर सभी जिलों में बारिश सामान्य हुई है. साथ ही जिला मंडी में सबसे ज्यादा सामान्य से 91 फ़ीसदी अधिक भारी रिपोर्ट की गई है.
