Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के इन शहरों में होगी शराबबंदी!, CM यादव का बड़ा बयान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। गुजरात और बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी लागू हो सकती है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी लागू करने का फैसला करने पर विचार कर रही है. जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम जल्द ही शराबबंदी की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर काम शुरू हो गया है और शराब नीति में बदलाव किया जाएगा, क्योंकि बजट सत्र भी नजदीक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों ने इस बात का अनुरोध किया था, जिसके बाद शराबबंदी का काम तेजी से चल रहा है.

वहीं, मुख्यमंत्री का कहना है कि हमारी सरकार शराबबंदी को लेकर काफी गंभीर है. जहां भी धार्मिक स्थल हैं वहां इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केवल धार्मिक क्षेत्रों और मंदिर क्षेत्रों के बाहर वाले शहरों में ही शराब बेची जा सकेगी.

error: Content is protected !!