4 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा महामुकाबला, किसका पलड़ा भारी?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.  4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये 5वां मौका होगा जब भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होगी. इससे पहले 4 बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले खेले गए हैं,जिनमें 2 मैच भारत ने जीते हैं एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के पास विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का पूरा मौका होगा. भारतीय टीम 2023 विश्व कप में पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी फाइनल में हार गई थी. जिसकी याद भारत ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में ताजा हो जाएगी. अब देखना होगा की भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है.

दोनों टीमें-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर संघा.

error: Content is protected !!