संसद के मानसून सत्र में पांच दिन का ब्रेक, 13 से 17 अगस्त तक रहेगा अवकाश

संसद के मानसून सत्र के दौरान 13 से 17 अगस्त तक अवकाश रहेगा. लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें 18 अगस्त को सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. लोकसभा में मानसून सत्र के बाकी दिनों की तरह मंगलवार को भी विपक्ष का विरोध और नारेबाजी चलती रही. सरकार ने इसी नारेबाजी के बीच दो बिल पास करा लिए. पहले चर्चा चल रही थी कि मानसून सत्र को जल्दी समाप्त किया जा सकता है लेकिन मंगलवार को विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही 18 अगस्त तक के लिए स्थगित की गई.

संसद मानसून सत्र के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अवकाश रहेगा. इस दिन संसद सदस्य अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस समारोहों में भाग लेंगे. इसी संदर्भ में, 13 और 14 अगस्त को भी अवकाश की घोषणा की गई है. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को दोनों सदनों की बैठक नहीं होती है, इसलिए अगली बैठक 18 अगस्त को होगी. बता दें कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ है और यह 21 अगस्त तक चलेगा.

error: Content is protected !!