आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम बंगलुरू में आज खेला जाएगा। यह मुकाबला आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा । एमएस धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी के कारण यह मैच खास बन गया है। इस मैच में जीत दर्ज करने पर आरसीबी के कुल 16 अंक हो जाएंगे और उसका प्लेऑफ में जगह बनाना लगभग सुनिश्चित हो जाएगा। आरसीबी को इसके बाद तीन और मैच खेलने हैं और जिस तरह से उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए टीम की निगाह टॉप 2 में जगह बनाने पर होगी, जिससे उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलें।
चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैच में केवल 4 अंक हैं और वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। धोनी की अगवाई में टीम हालांकि, आरसीबी के समीकरण बिगाडऩे के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस मैच में हालांकि, सभी की निगाहें धोनी और कोहली पर टिकी रहेंगी।
