CM भजनलाल को हटाने की हो रही साजिश, अशोक गहलोत ने किया बड़ा दावा

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने बुधवार को दावा किया कि वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके पद से हटाने की साजिश उनकी ही पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा दिल्ली और जयपुर में रची जा रही है, लेकिन वह अनजान बने हुए हैं, जबकि हम बार-बार यह कह रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि सीएम भजनलाल शर्मा अगर किसी ‘भ्रम’ में रहे तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा. शर्मा सरकार के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में स्थिति गंभीर है. उन्होंने सवाल उठाया कि बार-बार मुख्यमंत्री बदलने से क्या फायदा होगा? एक युवा और नए नेता को मौका मिला है, इसे बरकरार रखना चाहिए. गहलोत ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि भजनलाल शर्मा अपना कार्यकाल पूरा करें, लेकिन उनकी पार्टी के कुछ लोग इसके खिलाफ काम कर रहे हैं.

अशोक गहलोत ने बीजेपी की निंदा करते हुए कहा कि वह बार-बार कांग्रेस के खिलाफ आपातकाल का मुद्दा उठा रही है. उन्होंने ने कहा लेकिन इंदिरा गांधी की लहर में कांग्रेस भारी बहुमत से जीती थी. गहलोत ने कहा कि भाजपा आपातकाल का फायदा उठाना चाहती है, लेकिन वह सफल नहीं होगी.

error: Content is protected !!