दिल्ली में 5000 पाकिस्तानी नागरिक, IB ने दिल्ली पुलिस को सौंपी लिस्ट

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के आदेश जारी किए हैं. बहुत से पाकिस्तानी भारत छोड़कर अपने देश लौट रहे हैं,लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पहचान छिपाकर भारत में रह रहे हैं.

बता दें कि खुफिया विभाग (IB) ने 5000 पाकिस्तनी नागरिकों की पहचान की है. आईबी ने दिल्ली में रह रहे करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की सूची दिल्ली पुलिस को सौंप दी है ताकि इन लोगों को पाकिस्तान भेजा जा सके. विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ने यह सूची दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के साथ साझा की है और आगे सत्यापन और पहचान के लिए इसे संबंधित जिले के साथ भी साझा किया गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले पर एक बैठक बुलाई गई है और दिल्ली पुलिस को मामले पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों को दिल्ली में रह रहे इन पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी एकत्र करने और उन्हें जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए कहने का काम सौंपा गया है.

error: Content is protected !!