Crime Delhi

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में हुई चोरी, हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मालखाने में चोरी की खबर सामने आई है. यहां से 50 लाख रुपये नकद और करोड़ों रुपये का सोना चोरी हुआ है. सूत्रों के मुताबिक इस चोरी का आरोपी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का हेड कॉन्स्टेबल खुर्शीद है. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 50 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, खुर्शीद पहले मालखाने में तैनात था, लेकिन वर्तमान में वह पूर्वी दिल्ली में कार्यरत है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि खुर्शीद ने मालखाने की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी, जिसका इस्तेमाल कर उसने इस चोरी को अंजाम दिया. पुलिस को संदेह है कि आरोपी इस तरह की घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चुका होगा. मामले की जांच जारी है.

error: Content is protected !!