शेयर बाजार में सोमवार को देखी गई तेजी , बीएसई सेंसेक्स में तीन सौ अंकों का उछाल

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली . यहां 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स तीन सौ अंक ऊपर चढ़कर 78,903.09 पर खुला और फिर इसमें शानदार उछाल देखने को मिली. सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत यानी 472 अंक चढ़कर 79,025.56 पर था. इसी तरह से एनएसई 50 में भी इसी तरह की तेजी दिखी. सुबह करीब सवा नौ बजे 0.40 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 23,969.40 पर पहुंच गया.
देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक के शेयर सोमवार को 2 प्रतिशत से अधिक चढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी ने मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 7 प्रतिशत की वृद्धि की जानकारी दी है। कंपनी के शेयर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई पर शेयर 2.27 प्रतिशत बढ़कर 1,950 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। एनएसई में यह 2.30 प्रतिशत चढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर 1,950.70 रुपये पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!