शिमला में अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन जारी

हिमाचल प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन लगातार जारी है. राजधानी शिमला में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के बाहर शिक्षक संघ के लोग हड़ताल पर बैठे हैं. शनिवार को विशाल धरना प्रदर्शन के बाद से शिक्षक लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं. यह शिक्षक पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक शिक्षा के अलग निदेशालय के गठन की मांग कर रहे हैं. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से एक निदेशालय का गठन किया गया है. इसके अलावा शिक्षकों के निलंबन पर भी प्राथमिक शिक्षकों ने रोश जताया है.

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला शिमला अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने कहा कि शिक्षक मजबूरी में अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं. शिक्षकों की कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरह बाधित न हो. शिक्षक चाहते हैं कि मुख्य शिक्षक, केंद्र मुख्य शिक्षक और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्तियों के साथ कोई छेड़-छाड़ न हो. प्रमोद चौहान ने कहा कि शिक्षक पीछे हटने के मूड में नहीं हैं. आने वाले वक़्त में 25 हज़ार शिक्षकों के साथ ही पढ़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

error: Content is protected !!