एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद शुरू हुआ “नो-हैंडशेक” विवाद अब और बड़ा हो गया है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नक़वी को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर भारत टूर्नामेंट जीतता है, तो वह नहीं चाहते कि ट्रॉफी मोहसिन नक़वी के हाथों सौंपी जाए.
यह विवाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शुरू हुआ, जब खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. इस घटना ने सिर्फ खेल नहीं, बल्कि राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में भी बहस छेड़ दी है. पाकिस्तान ने नाराजगी जताते हुए यहां तक कहा कि अगर माहौल नहीं सुधरा, तो वह टूर्नामेंट से हट सकता है.
इस बीच PCB और ICC के बीच भी टकराव चल रहा है. पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिस पर आंशिक सहमति के बाद रिची रिचर्डसन को एक मैच के लिए नियुक्त किया गया. सूर्यकुमार ने ACC को साफ संदेश दिया है कि ट्रॉफी समारोह से पहले यह तय होना चाहिए कि ट्रॉफी कौन देगा, ताकि फाइनल में कोई असहज स्थिति न बने. वहीं, PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भी कहा कि भविष्य में इस तरह के विवाद से बचने के लिए प्रोटोकॉल पहले तय होना चाहिए.


