मॉनसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामेदार, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के मॉनसून सत्र का आज अंतिम दिन रहा, लेकिन कार्यवाही एक बार फिर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई. विपक्ष बिहार में SIR (वोटर लिस्ट संशोधन) से जुड़ी कथित अनियमितताओं पर चर्चा की मांग पर अड़ा रहा, जिस कारण दोनों सदनों में कामकाज बाधित रहा. लगातार हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद थे.

लोकसभा स्पीकर ने बताया कि पूरे मॉनसून सत्र के दौरान केवल 37 घंटे ही चर्चा संभव हो सकी. इस अवधि में 12 विधेयक पारित किए गए और सिर्फ 55 सवालों के मौखिक उत्तर दिए जा सके. विपक्षी सांसदों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए ओम बिरला ने कहा कि उनका आचरण संसदीय मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुकूल नहीं रहा. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता देख रही है कि कैसे गंभीर विषयों पर चर्चा को जानबूझकर रोका जा रहा है.

error: Content is protected !!