भारत में आज के समय में भी अंतरजातीय विवाह मान्यता नहीं मिल पाई है. अंतरजातीय विवाह करने वाले लड़के-लड़कियों के परिवार वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है. ओडिशा के रायगढ़ जिले के काशीपुर ब्लॉक के बैगनगुडा गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अनुसूचित जाति के युवक से शादी की, जिससे गांव के लोग नाराज हो गए और लड़की के परिवार पर जातिगत नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए शुद्धिकरण की प्रक्रिया कराने का दबाव बनाया.
परिवार को इस दबाव में आकर जानवरों की बलि देनी पड़ी और साथ ही कुल 40 सदस्यों को मुंडन संस्कार करवाना पड़ा. गांव वालों ने लड़की के परिवार का बहिष्कार कर दिया था और कहा कि अगर वे अपनी जाति में वापस आना चाहते हैं तो यह आवश्यक है. मामले के सामने आने के बाद काशीपुर के बीडीओ विजय सोय ने अधिकारियों को गांव जाकर पूरी जांच करने के आदेश दिए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. वहीं इस सारी प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
