इस साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है. इस खगोलीय घटना को लेकर दुनियाभर में उत्साह चरम पर है. भारत के लोगों के लिए इस ग्रहण से जुड़ी ज्योतिषीय मान्यताएं और धार्मिक परम्पराएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हिंदू धर्म और ज्योतिष में सूर्य ग्रहण को बहुत महत्व दिया गया है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य ग्रहण का मेष से मीन राशि पर असर होगा.
मेष राशि
सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. इन लोगों को कई तरह के मुश्किलें आ सकती हैं. सेहत बिगड़ सकती है. आर्थिक हानि हो सकती है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि पर सूर्य ग्रहण का असर अच्छा रहेगा. आपको धन लाभ हो सकता है. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. हालांकि रिश्तों में कुछ मनमुटाव हो सकता है.
मिथुन राशि
सूर्य ग्रहण मिथुन राशि वालों को समस्याएं दे सकता है. आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी और फल कम मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में कोई मामला है तो सतर्कता बरतें.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को यह सूर्य ग्रहण लाभ देगा. इन लोगों को तनाव हो सकता है. जरूरत पड़ने पर अनुभवी लोगों से सलाह लें.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण मिला-जुला रह सकता है. कुछ लोगों को आर्थिक लाभ हो सकता है. लेकिन कहीं नुकसान भी हो सकता है. रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण करियर में शुभ फल दे सकता है. कुछ जातकों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
तुला राशि
तुला राशि के कारोबारी जातकों को लाभ हो सकता है. व्यापार बढ़ेगा. पुरानी समस्याएं दूर होंगी. अविवाहितों का विवाह हो सकता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले यदि सोच-समझकर काम करें तो साल का पहला सूर्य ग्रहण अच्छा फल दे सकता है. यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
धनु राशि
सूर्य ग्रहण धनु राशि वालों को लाभ दे सकता है. कुछ लोगों के जीवन में बड़े परिवर्तन आ सकते हैं. अटके हुए पैसे मिल सकते हैं.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण बेहद खास है. आपको हर क्षेत्र में लाभ होगा. शनि की साढ़ेसाती खत्म होने से राहत मिलेगी. रिश्ते और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को सूर्य ग्रहण लाभ देगा. साथ ही आज से ही शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण समाप्त होने से कई समस्याएं अपने आप दूर हो जाएंगी. नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी मिल सकती है.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण अशुभ फल दे सकता है. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि में ही लग रहा है और यहां सूर्य की शनि से युति भी हो रही है. साथ ही मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. यह सब आपके लिए तनाव बढ़ाने वाला है. यात्रा करने से बचें. किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें. हानि हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Newsflix Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
