भारत पहुंची अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप, जानें खासियत

अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप मंगलवार को हिंडन एयरबेस पर पहुंची. पहले बैच में तीन अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर अमेरिका से भारत पहुंचे हैं. इन हेलीकॉप्टरों को भारतीय सेना की एविएशन कोर नागपुर में तैनात किया जाएगा. जिसके लिए जोधपुर के नागतलाव में अपाचे की स्क्वॉड्रन को तैयार कर लिया गया है. साथ ही पायलट और ग्राउंड स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

बता दें कि भारत सरकार ने 6 Apache AH-64E अटैक हेलीकॉप्टर की डील फरवरी 2020 में की थी. ये डील 60 करोड़ डॉलर यानी करीब करीब 5200 करोड़ रुपये में हुई थी. इस डील के तहत अभी तीन हेलीकॉप्टर भारत पहुंचे हैं. जल्द ही तीन और हेलीकॉप्टर की भारत को डिलीवर किए जाएंगे.

अपाचे हेलीकॉप्टर की विशेषताएं

अपाचे हेलिकॉप्टर्स अत्याधुनिक टारगेटिंग सिस्टम्स से लैस है, जो दिन-रात और हर मौसम में लक्ष्य का सटीक डेटा मुहैया कराते हैं. इनके पास नाइट विज़न नेविगेशन सिस्टम भी है, जिससे सेना की आक्रामक क्षमताएं और भी प्रभावशाली होंगी. इसके अलावा इनमें नवीनतम कम्युनिकेशन, नेविगेशन, सेंसर और हथियार प्रणालियां भी शामिल हैं. ये हेलीकॉप्टर न केवल हमले में बल्कि सुरक्षा, टोही और शांति अभियानों में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

error: Content is protected !!