“सीमांचल से घुसपैठियों की विदाई तय”, अमित शाह की बिहार में चुनावी हुंकार

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है और बड़े नेताओं की रैलियों से माहौल गरमाता जा रहा है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अररिया के फोर्ब्सगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जोरदार हमला बोला. शाह ने कहा कि राहुल गांधी घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार दिलाना चाहते हैं, जबकि बीजेपी सीमांचल को पूरी तरह घुसपैठियों से मुक्त कर देगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव और कांग्रेस ने मिलकर बिहार और देश को लूटा है. “लालू एंड कंपनी ने घोटालों की झड़ी लगाई, और कांग्रेस ने भी 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए,” शाह ने कहा. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 11 वर्षों में बिना किसी घोटाले के पारदर्शी शासन दिया है.

राहुल गांधी की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए शाह बोले, “उनकी पदयात्रा का मकसद घुसपैठियों को वोटिंग लिस्ट में बनाए रखना है. लेकिन बीजेपी बिहार में ऐसा नहीं होने देगी.” उन्होंने सीमांचल के लोगों से सवाल किया, “आपमें से किसी का वोट कटा क्या?”

अमित शाह ने यह भी कहा कि ये चुनाव लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि बिहार को सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त करने का है. दो-तिहाई बहुमत से एनडीए को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने वादा किया कि बीजेपी बिहार को घुसपैठियों से पूरी तरह मुक्त करेगी.

error: Content is protected !!