गौतम गंभीर और विकाट कोहली का धमाकेदार इंटरव्यू हुआ वायरल, हुईं खास बातें

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारत वर्सेस बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने बुधवार को एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक-दूसरे का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी ने एक-दूसरे की शानदार पारियों के बारे में बातचीत करते नज़र आ रहे है.

बता दें कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच रिश्ते इतने अच्छे नहीं रहे हैं. आईपीएल के दौरान क्रिकेट के मैदान में दोने के बीच फाइट होते हुए सबने देखी है. लोगों के बीच जिसकी खूब चर्चा हुई. अब दोनों का यह वीडियो देखकर टीम इंडिया के फैन भी हैरान है. वहीं, वीडियो में विराट कोहली अपने सवालों के जरिए कोच गौतम गंभीर की टांग खींचते नड़र आ रहे हैं. वहीं, बांग्लादेश और भारत के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाना हैं. इससे पहले दोनों के इस इंटरव्यू ने काफी धमाल मचा दी है.

error: Content is protected !!