पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर रेड मारकर लौट रही ईडी की टीम पर हमला

छत्तीसगढ़ में सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की. ईडी की टीम जब रेड के बाद पूर्व सीएम के घर से बाहर निकल रही थी तो उन पर हमला किया गया. इस मामले में ईडी की टीम में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने एफआईआर दर्ज करवाई है. FIR में कहा गया है कि जब छापेमारी कर वे लोग बाहर निकल रहे थे तो ईडी की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसकी वजह से गाड़ी का शीशा टूट गया. FIR में हमले का आरोप सन्नी अग्रवाल नाम के शख्स और उसके साथ आए 15- 20 लोगों पर लगाया गया है.

बता दें कि शाम को ईडी की टीम जब वापस निकली तो 15-20 प्रदर्शनकारियों ने जबरन इनोवा कार के बोनट पर हाथ मारा और कहा कि गाड़ी को कैसे लेकर जाओगे. प्रदर्शनकारी चीखते चिल्लाते हुए गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए. पुलिस के सहयोग से गाड़ी आगे बढ़ रही थी. तभी एक शख्स ने ड्राइवर की साइ वाले ग्लास में पत्थर मार दिया. बाद में अन्य लोगों से पता चला कि शीशे में पत्थर मारने वाले का नाम सन्नी अग्रवाल है. FIR दर्ज करवाने वाले सुरक्षाकर्मी ने कहा कि इस घटना से वह काफी डरे हुए हैं. तुरंत ए्क्शन लिया जाए.

error: Content is protected !!