विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर आज खुल गए है। अब निरंतर छह माह तक गंगोत्री धाम मां गंगा के दर्शन करेंगे। बता दें कि बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। इस मौके पर विशेष पूजा अर्चना के लिए पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी चार धामों के लिए तीर्थयात्रियों की लिमिट तय नहीं हुई है। इससे पहले यमुनोत्री धाम के कपाट भी कपाट भी अगले छह महीने के लिए खुले और चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई।
अक्षय तृतीया के पर्व पर आज सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए नज़र आए। पूरे दिन गंगोत्री धाम में देव डोलियों का हुजूम उमड़ता रहा। कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री धामी अपनी पत्नी गीता धामी सहित गंगोत्री धाम पहुंचे। मां गंगा के दर्शन करने के साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से करवाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होगी क्योंकि कोविड के कारण पिछले दो साल से यह बाधित रही थी।
