‘आपदा दिल्ली में नहीं BJP में आई है’, केजरीवाल का PM Modi पर पलटवार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहीं है. वहीं, इसी कड़ी में आज शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को दिल्ली पर आपदा बताया है. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज पीएम मोदी दिल्ली आये थे. 43 मिनट का भाषण दिया जिसमें ज्यादा वक्त तक हमें ओर दिल्ली वालों को गाली देते रहे. 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थी. कुछ मुद्दे एक सरकार के अधीन आते है कुछ दूसरी सरकार के. केंद्र में बीजेपी और दिल्ली में आप की सरकार बनी. 10 साल में हमने इतने काम किए कि बताने में कई घंटे लग जाएंगे. लेकिन जो बीजेपी की सरकार चुनी थी उसने एक भी ऐसा काम नहीं किया जो अपने 43 मिनट के भाषण में गिना सकते. इसलिए आज दिल्ली वालों को सिर्फ गाली देकर गए.”

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया. दिल्ली में झुग्गियां तोड़ी जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपदा बीजेपी में आई हुई है. पहली आपदा बीजेपी के अंदर दिल्ली के सीएम का कोई चेहरा नहीं. दूसरी आपदा है कि बीजेपी के पास कोई नैरेटिव नहीं है. वहीं, तीसरी आपदा है कि बीजेपी के पास कोई नैरेटिव नहीं है. वहीं दिल्ली में भी एक आपदा आई हुई है और वह लोगों की सुरक्षा को लेकर है.

error: Content is protected !!