शेयर बाजार में गिरावट लगातार जारी, निफ्टी-सेंसेक्स फिसले…

भारतीय शेयर बाजारों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके चलते बुधवार को भी दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले. निफ्टी 50 इंडेक्स 21 अंकों की गिरावट के साथ 23,050 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 114 अंकों की गिरावट के साथ 76,179 पर खुला.

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ और लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है. बुधवार को सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव ऑयल एंड गैस सेक्टर में देखा गया, जबकि निफ्टी मीडिया इंडेक्स 0.4% की बढ़त के साथ खुला. निफ्टी ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर लगभग सपाट नजर आए.

इन शेयरों में तेजी– बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक

इन शेयरों में गिरावट– महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल्स

एशियाई बाजारों की स्थिति

बुधवार को ताइवान को छोड़कर अन्य एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली.

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.9% से अधिक चढ़ा

जापान का निक्केई इंडेक्स 0.16% बढ़ा

दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.14% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा

error: Content is protected !!