भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी की पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला अब अपने अंतिम और निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है। चार मुकाबलों के बाद इंग्लैंड 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज़ में आगे है। दोनों टीमें अब आज से लंदन के द ओवल मैदान में पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधा घंटा पहले, यानी दोपहर 3 बजे किया जाएगा।
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का ऐलान हो चुका है। कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इंग्लैंड ने टीम में कुल चार बदलाव किए हैं।
भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। सूत्रों के अनुसार उनकी जगह आकाशदीप की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के टेस्ट डेब्यू की संभावनाएं भी बनी हुई हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया कि अर्शदीप अब पूरी तरह फिट हैं और उन्हें “तैयार रहने” को कहा गया है। गिल ने कहा, “अर्शदीप फिट हैं और हमने उनसे कहा है कि वह तैयार रहें। हालांकि अंतिम एकादश का चयन पिच की स्थिति को देखकर ही किया जाएगा।”
