मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले पर दुख जताया. पीएम मोदी ने हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए इस हमले से मन में गहरी पीड़ा है. पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमले के पीड़ितों को न्याय मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा, ‘ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल कॉलेज में माहौल बेहतर हो रहा था. लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, देश और जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को यह रास नहीं आया’. उन्होंने कहा, ‘आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए, इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है’.


