जम्मू -कश्मीर में आईटीबीपी जवानों को लाने जा रही बस सिंध नदी में गिरी

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। आज सुबह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जाने वाली एक बस अनियंत्रित होकर सिंध नदी में गिर गई। यह दुर्घटना गांदरबल के कुल्लन क्षेत्र में स्थित एक पुल पर तीखे मोड़ के पास हुई, जब बस फिसल गई और नदी में जा समाई।

गांदरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के अनुसार, यह घटना तड़के उस समय हुई जब बस जवानों को लाने के लिए रवाना हो रही थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस उस वक्त खाली थी और चालक तीखे मोड़ पर वाहन का नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सीधे पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बस का ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।

error: Content is protected !!