गुजरात के वडोदरा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल अचानक ढह गया. बुधवार की सुबह पुल का हिस्सा ढह जाने से वाहन महिलागर नदी में गिर गए. चार दशक पुराने पुल के ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 5 अन्य लोगों को बचा लिया गया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है.
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि गंभीरा पुल का एक ‘स्लैब’ ढह जाने से 5 से 6 वाहन महिसागर नदी में गिर गए. महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है. इस हादसे के बारे में आनंद कलेक्टर प्रवीण चौधरी का कहना है एक ट्रक, एक इको और कुछ बाइक नीचे गिरी हैं. वडोदरा प्रशासन और एनडीआरएफ घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुल पर फंसे एक टैंकर को गिरने से बचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. वडोदरा टीम, पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ सभी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
वहीं, इस हादसे के बाद कांग्रेस ने गुजरात सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया. इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिसके चलते कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व कई लोग घायल हैं. कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीध्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ये हादसा ‘गुजरात मॉडल’ के नाम पर हुए जमकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है”.
