छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा ऑपरेशन, 5000 जवानों ने नक्सलियों को घेरा

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अबतक का सबसे बड़ा ऑपरेशन लगातार 24 घंटे से जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, 5 हजार से अधिक जवानों ने माओवादी संगठन की बटालियन नंबर वन के नक्सलियों को घेरकर रखा है.

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के हमले में दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किया गया है. साथ ही बीजापुर से बड़ी संख्या में जवानों की बैकअप पार्टी को भी भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मौके पर 100 से अधिक संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसमें PLGA और कम्पनी नंबर -1 के कई बड़े नक्सली लीडर शामिल हैं.

error: Content is protected !!