लाल किले से सोने के कलश चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

दिल्ली के लाल किला परिसर से करीब 1 करोड़ रुपये की कीमत वाला सोने का धार्मिक कलश चोरी हो गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी भूषण वर्मा को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

पुलिस ने आरोपी को CCTV फुटेज की मदद से पकड़ा, जिसमें वह कलश को एक झोले में छुपाकर ले जाता दिखाई दे रहा था.

आरोपी ने कबूली पूरी साजिश

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सिर्फ एक नहीं, बल्कि तीन कलश चोरी किए गए थे. अब तक पुलिस एक कलश बरामद कर चुकी है, और बाकी दो की तलाश जारी है. पुलिस को शक है कि इस चोरी में दो और लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान हो गई है और जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

कितना कीमती था यह कलश?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुराया गया कलश 760 ग्राम शुद्ध सोने से बना था. इसमें हीरे, माणिक और पन्ना जैसे कीमती रत्न भी जड़े थे, जिनका वजन करीब 150 ग्राम था. यह कलश जैन धर्म के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विश्व शांति का प्रतीक मानकर स्थापित किया गया था. इस आयोजन में देशभर से श्रद्धालु आए थे.

भीड़ का फायदा उठाकर की चोरी

यह घटना तब हुई जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में पहुंचे थे. उनकी सुरक्षा और स्वागत में अफरातफरी मच गई थी. उसी भीड़ का फायदा उठाकर भूषण वर्मा ने धोती-कुर्ता पहनकर खुद को श्रद्धालु की तरह दिखाया और चुपचाप भीड़ में घुल मिल गया. इसके बाद वह कलश को झोले में डालकर वहां से भाग गया.

error: Content is protected !!