आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित किया. पहलगाम हमले के बाद यह पहला मौका था जब पीएम मोदी ने किसी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन से पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी ने विद्युत क्षेत्र की 1173 करोड़ की परियोजना, हथुआ में भारत पेट्रोलियम लिमिटेड की 340 करोड़ के एलपीजी प्लांट का शिलान्यास, 5003 करोड़ की पुनुत्थान वितरण परियोजना समेत कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 15 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, 10 लाख लाभार्थियों को 4 हजार करोड़ की किस्त जारी की.

पीएम मोदी ने कहा कि इस आतंकी हमले ने किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है. उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड बोलता था कोई मराठी था कोई ओडिया था कोई गुजराती था कोई बिहार का लाल था. आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी दुख और आक्रोश है. ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुश्साहस किया है मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने ये हमला किया है उन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.

error: Content is protected !!