Crime Jammu & Kashmir National

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर की गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया है. आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की. बता दें कि इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने बुधवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की. गोलीबारी करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. सेना ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे इलाके को घेर लिया है.

बता दें कि आतंकियों ने बुधवार यानी 26 फरवरी को सेना की गाड़ी पर जिस इलाके में हमला किया है वह सुंदरबनी इलाका एलओसी से सटा हुआ है. जहां हमेशा सुरक्षा बल तैनात रहते हैं. बुधवार को भी सेना के जवान सुबह से ही इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलियां चलाना शुरू कर दी.

error: Content is protected !!