अमरनाथ यात्रा पर थी आतंकियों की नज़र, ऑपरेशन महादेव में बड़ा खुलासा

भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन के दौरान सामने आए इनपुट्स से यह बड़ा खुलासा हुआ है कि मारे गए आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को पहले से यह इनपुट मिला था कि आतंकी गांदरबल के जंगलों में छिपे हुए हैं . वही रास्ता जहाँ से हर साल अमरनाथ यात्रा गुजरती है। आतंकियों की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही थी, हालांकि वे लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे। रविवार देर रात सुरक्षा बलों को टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से पुख्ता सूचना मिली कि आतंकियों का समूह मुलनार गांव के पास महादेव पहाड़ियों में छिपा हुआ है। इसके बाद सोमवार सुबह लगभग 10 बजे सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हुई। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि आतंकी किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। फिलहाल, ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संभावित खतरे को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

error: Content is protected !!