Crime National

बब्बर खालसा और ISI मॉड्यूल का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वीरवार को पुलिस ने बब्बर खालसा इंटनेशनल संगठन से जुड़े अतंरराष्ट्रीय आतंकवादी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है. बता दें कि वह पाकिस्तान की शुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में भी था. आतंकी लाजर पंजाब के अमृतसर का रहने वाल है.

लाजर मसीह बब्बर खालसा इंटनेशनल के जर्मनी-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह के लिए काम करता था. बता दें कि यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने कौशाम्बी में संयुक्त कार्रवाई के दौरान लाजर मसीह को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसके पास से 3 हैंड ग्रेनेड,2 डेटोनेटर,13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्टल अवैध हथियार औऱ विस्फोटक बरामद हुए हैं.

error: Content is protected !!