आतंकी मसूद अजहर बोला, ‘काश मैं भी मर जाता, हमले में मारे गए परिवार के 14 लोग

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से ले लिए है . भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में आतंकी अड्डों को बुरी तरह से ध्वस्त क्र दिया है . ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग भी मारे गए हैं. आतंकी मसूद अजहर ने चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि दिल करता है कि काश मैं भी इस हमले में मर जाता.

पाकिस्तान के बहावलपुर में भारतीय हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर की बहन भी मारी गई है. घोषित आतंकवादी के रिश्तेदार भी हमलों में मारे गए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में आतंकवादी शिविरों पर हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में 4 और पीओके में 5 ठिकानों पर हमला किया गया.

error: Content is protected !!