आतंकी हाफिज सईद हमले में घायल, सेना के अस्पताल में भर्ती

मुंबई आतंकी हमले का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान के झेलम में हुई गोलीबारी में घायल हो गया. उसे रावलपिंडी में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सईद पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर मंगला से मुलाकात के बाद वापस लौट रहा था. वहीं, उसका भजीता अबु कताल मारा गया. पहले जानकारी मिल रही थी कि अबु कताल के साथ हाफिज सईद भी मारा गया पर अब खबर सामने आ रही है कि हाफिज सईद अभी जिंदा है. गोलीबारी में घायल हाफिज का इलाज चल रहा है.

error: Content is protected !!