जम्मू- कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

न्यूज़ फिल्क्स भारत। जम्मू- कश्मीर में एक बार फिर सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने कश्मीर घाटी के गुलमर्ग के पास सेना के वाहन को निशाना बनाया। इस दौरान सिविलियन पोर्टर ने भी जान गंवाई है. जिसमे से तीन जवान घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बूटापाथरी गुलमर्ग की नागिन पोस्ट के पास घुसपैठ की कोशिश की थी. इसे सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है.

इस हमले को लेकर बारामूला पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है. पुलिस का कहना है कि नागिन पोस्ट के आसपास बूटापाथरी सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग हुई. आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है. उन्होंने कहा,सेना के वाहन पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हमले में कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं.

सीएम अब्दुल्ला ने कहा, कश्मीर में हाल ही में हुए हमले गंभीर चिंता का विषय है. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रार्थना करता हूं कि घायल पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी दुख जताया है.