जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा ता कमांडर आतंकी अल्ताफ लाली को मार गिराया गया है. बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
बता दें कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी के घायल होने की खबर है. वहीं, दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. बांदीपोरा पुलिस ने कल लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि लश्कर से जुड़े कुछ ओवर ग्राउंड वर्कर पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमले की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर, बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले के विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की.
