अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव, सीमा पर 15 हजार लड़ाके तैनात

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस तनाव का बड़ा कारण यह है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा पर एयर स्ट्राइक की,जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 46 लोग मारे गए. जिसके बाद इसका बदला लेने के लिए तालिबान के करीब 15 हजार लड़ाकों की फौज काबुल, कंधार और हेरात से पाकिस्तान की ओर रवाना हुई है. वे खैबर पख्तूनख्वा के मीर अली बॉर्डर की ओर बढ़ते दिख रहे हैं.

बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने वजीरिस्तान के क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों मार गिराया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की. अब इसका बदला लेने के लिए तालिबान के लड़ाके पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे है. अफगान-पाकिस्तान मामलों के जानकारों के अनुसार, पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान को हराना मुश्किल हैं. क्योंकि अफगान तालिबान का लड़ाई का लंबा इतिहास है. अमेरिका और रूस को भी अफगानिस्तान छोड़कर जाना पड़ा. ऐसे में पाकिस्तान के पास न तो इतनी ताकत हैं और न ही पैसा और पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भी खराब.

error: Content is protected !!